दारूल-उलूम देवबंद देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र : कुंवर ब्रिजेश
देवबंद [खिलेन्द्र]: मदरसा छात्रों द्वारा हाईवे पर हंगामा व प्रदर्शन करने पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कहा कि दारूल उलूम इस्लामिक शिक्षा का केंद्र कहा जाता है लेकिन व शिक्षा का केंद्र न होकर देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र हो गया है।
बुधवार को हाईवे पर मदरसा छात्रों द्वारा हंगामा व जाम लगाने के प्रश्न पर विधायक ने कहा कि दारूल उलूम के छात्र व प्रंबधतंत्र देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते है। दारूल उलूम इस्लामिक शिक्षा का केंद्र कहा जाता है लेकिन व शिक्षा का केंद्र न होकर देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र हो गया है।
विधायक ने कहा कि जिस बिल के विरोध का नाम देकर हाईवे पर यह हंगामा किया गया, उस बिल के सभी सवालों के जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिए है और यदि कोई अफवाह फैलाकर देवबंद का माहौल खराब करने व अराजकता फैलाने का काम करेगा तो शासन, प्रशासन व उत्तर प्रदेश की सरकार उससे सख्ती से निपटेगी। कहा कि 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।