निगम अधिकारियों ने की गौवंश की सेवा व पूजा अर्चना

निगम अधिकारियों ने की गौवंश की सेवा व पूजा अर्चना
  • सहारनपुर में कान्हा उपवन गौशाला में गौवंश को गुड खिलाकर सेवा और पूजा अर्चना करते अपर नगरायुक्त व अन्य।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को कान्हा उपवन गौशाला की विशेष सफाई कराने के साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा गौवंश की पूजा अर्चना और सेवा की गयी। अपर नगरायुक्त ने नंदीशाला का भी निरीक्षण किया। प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि स्वच्छ भारत मिशन 2023 के तहत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर गौशालाओं की विशेष सफाई व्यवस्था की जाए। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में आज नगर निगम द्वारा नवादा रोड पर संचालित कान्हा उपवन गौशाला की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।

गौवंश को भी सजाया और संवारा गया। अपर नगरायुक्त एस के तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को निगम के अधिकारी कान्हा गौशाला पहुंचे और गौवंश को गुड़ आदि खिलाकर गायों को तिलक करते हुए उनकी विधिवत् पूजा अर्चना और सेवा की। पूजा अर्चना करने वालों में अपर नगरायुक्त के अलावा निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, एओ राजीव कुशवाहा, लेखा परीक्षक अजमैन व मीडिया कंसल्टेंट डॉ. वीरेन्द्र आजम आदि रहे। अपर नगरायुक्त ने नंदी गौशाला का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे