डीएपी खाद के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन

डीएपी खाद के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते कांग्रेसजन।

सहारनपुर। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों को हो रही परेशानी के चलते राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर डीएपी खाद की बढ़ी कीमतों को अविलम्ब वापस लेने के साथ ही डीएपी खाद की उपलब्ध सुनिश्चित कराए जाने की मांग की।

जिला व महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनपद में किसानों को रही डीएपी खाद की किल्लत व सरकार द्वारा डीएपी खाद की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों को रबी की फसलों की बुआई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अविलम्ब सहकारी समितियों में डीएपी खाद की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीएपी की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की।

इस दौरान प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. सुरेंद्र मनिनवाल, सेवादल जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी, नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, नसीब खान, जमाल अहमद, आरिस सिद्दीकी, अजय सैनी, अतर सिंह, दीपक सैनी, प्रभजीत सिंह, रजनी नौटियाल, मोहित शर्मा, मधु सहगल, मुकेश वर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे