सीएम मनोहर लाल ने बीच में बंद किया भाषण, कारण जानेंगे तो आप भी कहेंगे वाह, पेश की मिसाल
गांव गुमड़ में सीएम की सभा के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस को देखकर सीएम ने मानवता का परिचय देते हुए भाषण बीच में बंद कर दिया और एंबुलेंस को निकलवाया। उसके बाद सीएम ने फिर से अपना भाषण शुरू किया। उनकी इस भावना को लोगों ने भी सराहा। शुक्रवार को सीएम की जिले में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही थी।
थे। सड़क पर सीएम को सुनने के लिए भीड़ लग गई। जिससे जाम की स्थिति बन गई। सीएम ने लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया। सीएम को बोलते हुए दो मिनट ही हुए थे कि इसी बीच सीएम के काफिले में एंबुलेंस फंस गईं।
उसका सायरन सुनाई दिया तो सीएम ने अपना भाषण रोक दिया तथा पुलिस को तत्काल रास्ता खाली करवाकर एंबुलेंस को पास करवाने के आदेश दिए। सीएम की मानवता की सोच की सभी ने प्रशंसा की। एंबुलेंस को निकाले जाने के बाद ही सीएम ने फिर से लोगों को संबोधित करना शुरू किया।