बिहार की ‘लेडी सिंघम’ आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह, जिन्होंने बाहुबली अनंत सिंह पर कसी नकेल
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को बिहार में लेडी सिंघम के नाम से बुलाया जा रहा है। उन्हें बिहार में महिला पुलिसकर्मी शोभा अहोतकर के बाद सबसे सख्त महिला पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है।
पटना
इन दिनों बिहार में बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के खिलाफ नकेल कसने वाली आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह की चर्चा जोरों पर है। 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को बिहार में लेडी सिंघम के नाम से बुलाया जा रहा है। उन्हें बिहार में महिला पुलिसकर्मी शोभा अहोतकर के बाद सबसे सख्त महिला पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है। बता दें कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपी अनंत सिंह ने कई दिनों तक फरार रहने के बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल की है।