देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भाजपा नेताओं का मंथन, बड़े एलान की तैयारी
महाराष्ट्र में सरकार बनाने में रोड़ा बन रही शिव सेना से रार के बीच आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘भाजपा-शिवसेना गठबंधन को जनादेश मिला है। जनादेश का सम्मान करते हुए हम सरकार बनाएंगे। शिवसेना के किसी भी प्रस्ताव के लिए भाजपा के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं।’
वहीं, सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर हमारी व्यापक चर्चा हुई। सरकार बनाने के लिए हम शिवसेना की प्रतीक्षा करेंगे लेकिन सरकार केवल हमारी होगी । सरकार बनाने में कोई ‘अगर’ या ‘लेकिन’ का मौका नहीं दिया जाएगा। आपको किसी भी समय सूचना मिल सकती है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |