बिना मास्क घूम रहे लोगों का काटा चालान, कुछ वाहन चालको को दी हिदायत

बिना मास्क घूम रहे लोगों का काटा चालान, कुछ वाहन चालको को दी हिदायत
  • बिना मास्क घुम रहे युवक को रोककर फटकार लगाती पुलिस

देवबंद [24CN]: देश में लगातार बढते ओमीक्रोन व कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शख्ती प्रारम्भ कर दी है। प्रशासन के बडे अधिकारियों ने स्वयं सडक पर उतर कर मास्क न लगाने वाले लापरवाह लोगों के मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूल करते हुऐ चालान काटे।

क्षेत्र मंे कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रशासन द्वारा फेस माक्स ना लगाने वालो के विरुद्ध देवबंद नगर कि मंगलौर रोड पुलिस चैकी के निकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद व कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कुैन्तुरा मौके पर उपस्थित रहे। इस चैकिंग अभियान में कुछ लोगों को मास्क देने के बाद हिदायत देकर छोड़ा दिया गया । इस चैकिंग के दौरान लगभग 10 लोगो के चालान काटे गये।

उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आज यहां पर माक्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया है, उन्होंने बताया इस समय संक्रमण ज्यादा बढ़ रहा है, ओमीक्रोन नाम का जो वैरीएंट है, इससे कई गुना अधिक संक्रमण फैल रहा है।  उन्होंने लोगों से फेस माक्स लगाने के लिए अपील की है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे