सात हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में 190 जगहों पर सीबीआई ने मारा छापा, 42 केस दर्ज

सात हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में 190 जगहों पर सीबीआई ने मारा छापा, 42 केस दर्ज

खास बातें

  • 42 केस दर्ज, दिल्ली, यूपी सहित 16 राज्यों में छापे
  • एक हजार अफसर अलसुबह से देर शाम तक जुटे रहे
  • सरकारी क्षेत्र के 15 बैंकों में हुई धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई
  • सीबीआई ने कहा कि यह इस साल एजेंसी की सबसे छापेमारी है

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में देशभर में 190 स्थानों पर छापेमारी की है। सरकारी क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा बैंकों में हुई गड़बड़ी के मामले में 42 केस दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई के एक हजार अधिकारियों ने 16 राज्यों में छापेमारी कर इस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए।

सरकारी क्षेत्र के 15 बैंकों में हुई धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार अल सुबह से शुरू हुई कार्रवाई दिनभर चलती रही। सीबीआई टीम ने इस मामले से संबंधित कई लोगों से पूछताछ भी की। सीबीआई ने कहा कि यह इस साल एजेंसी की सबसे छापेमारी है। कम से काम चार मामले ऐसे हैं जिनमें एक हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का हेरफेर किया गया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे