व्यापारी नेता विरमानी हुए पंचतत्व में विलीन

व्यापारी नेता विरमानी हुए पंचतत्व में विलीन
  • सहारनपुर में व्यापारी नेता विमल विरमानी का फाइल फोटो।

सहारनपुर। व्यापार जगत में अपना विशेष मुकाम हासिल करने वाले प्रमुख व्यापारी नेता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विमल विरमानी का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री विरमानी 68 वर्ष के थे। पिछले लगभग पांच दशकों तक जिले में विभिन्न व्यापार मंडलों के तले व्यापारी हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले कर्मठ व ईमानदारी व्यापारी नेता विमल विरमानी पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें उपचार के लिए गुरूग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने विगत दिवस अंतिम सांस ली।

विमल विरमानी के निधन की सूचना मिलते ही व्यापारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आज दोपहर अम्बाला रोड स्थित लक्ष्मी नगर से उनकी अंतिम यात्रा शिवपुरी शमशान घाट पहुंची जहां उनके बड़े बेटे अंकित विरमानी ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान की। श्री विरमानी की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा तथा सभी अश्रुपूरित नेत्रों से श्री विरमानी को अंतिम विदाई दी।

श्री विरमानी की अंतिम यात्रा में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, एमएलसी शाहनवाज खान, महापौर डा. अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक इमरान मसूद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पत्रकार जावेद साबरी, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, व्यापारी नेता दिनेश सेठी, राजकुमार मक्कड़, अमित गगनेजा, विवेक मनोचा, स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, जसवंत बतरा, शीतल टंडन, ठा. हरिसिंह, आलोक अग्रवाल, कृष्णलाल अरोड़ा, नरेश धीमान, प्रवीण छाबड़ा, मनोज ठाकुर, स. गुरप्रीत सिंह बग्गा, रवि जुनेजा, अश्विनी शर्मा देहरादून, अरविंद शर्मा, अनुराग शर्मा, संजीव शर्मा दिल्ली, राजकुमार नरूला मुजफ्फरनगर, रफीक अहमद बेहट, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, सीआईए के रविंद्र मिगलानी, स. हरजीत सिंह, स. रवनीत सिंह बिट्टू, यशपाल मैनी, प्रदीप शर्मा पाल्ली कालड़ा, कपिल मल्होत्रा, स. तेजपाल सिंह, अरविंद्र सिंह बिट्टू, नुसरत साबरी, अनित गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, कुमार योगेश, इंतखाब आजाद, राव मुस्तकीम, इंजी. विजेश शर्मा, हर्ष डाबर, अश्विनी अरोड़ा, स. गुरमेहर सिंह, रजत मित्तल, तरणजीत सिंह, भाजपा नेता शशि वालिया, अनीस सिद्दीकी, रमेश चंद शर्मा गिल कालोनी,अनिल शर्मा, शांतनु ठकराल, गुरदीप सिह, विनीत विरमानी, मनोज चिटकारा, देवांश गांधी, नरेंद्र सिंह, छवप्रीत सिंह, राजा छाबड़ा, राजा सेठी, हरनीत सिंह, कंवरवीर सिंह, पूर्व सभासद प्रवेश धवन, चंदन कालरा, मौ. आरिफ, अकरम सैफी, मुकेश चुग, शशांक भाटिया, नरेंद्र गर्ग, सुशांत भाटिया, यशपाल त्रेहन, पंकज बजाज, राजन अरोड़ा, विभु जैन, विक्की दुआ समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे