प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में किया रक्तदान शिविर आयोजित

- सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान करते भाजयुमो कार्यकर्ता।
सहारनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं समेत अनेक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदन किया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर नगर विधायक राजीव गुम्बर व महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवद्र्धन किया।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो द्वारा सेवा रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय प्रयास है। महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने भी भाजयुमो द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ प्रकाश धीमान, महानगर महासचिव राहुल झाम, हितेष शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |