भाजपा विधायक बोले- कोतवाल साहब नौकरी नहीं कर सकते, तो इस्तीफा देकर घर चले जाओ

भाजपा विधायक बोले- कोतवाल साहब नौकरी नहीं कर सकते, तो इस्तीफा देकर घर चले जाओ

मुजफ्फरनगर में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। विधायक विक्रम सैनी ने खतौली कोतवाल के व्यवहार के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कोतवाल साहब नौकरी नहीं कर सकते तो, सीट छोड़कर इस्तीफा दे दो और अपने घर चले आओ या फिर मेरी खतौली छोड़कर चले जाओ। मुझे यह बात पसंद नहीं है कि निर्दोष आदमी जेल जाए। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक का गुस्सा छेड़छाड़ में कक्षा आठ के छात्रों को गिरफ्तार करने के मामले पर था। विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मुजफ्फरनगर में गंगनहर के स्नानघाट पर पिकनिक प्वाइंट बनवाने और सौंदर्यीकरण कराने के कार्य के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगनहर अलकनंदा पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि एक मामला खतौली क्षेत्र में हो गया। कक्षा आठ के बच्चों ने हाय हैलो कर दी, लड़की ने उसको सुना तक भी नहीं। लेकिन लड़की के गांव के कुछ लड़कों ने युवक को पीट दिया। फिर भी कोतवाल ने तीन निर्दोष लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। कक्षा आठ और नौ के बच्चों को क्या पता, छेड़छाड़ होती क्या है। सीओ साहब, बच्चों पर पॉक्सो एक्ट लगाने की कार्रवाई को हटाओ। विधायक ने अपने भाषण में यहां तक कहा कि न तो हेड मोहर्रिर पर कंट्रोल, न अन्य सिपाहियों पर। अगर कोतवाल कंट्रोल नहीं कर सकते तो, सीट छोड़कर इस्तीफा देकर अपने घर चले जाओ, या मेरी खतौली छोड़कर चले जाओ।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे