बजरंग दल के प्रांत संयोजक बोले- कमलेश तिवारी के बाद अब मेरी हत्या का षडयंत्र रच सकते हैं हत्यारे
दारुल उलूम में लाइब्रेरी पर हेलीपैड बनाने और देवबंद में हुए बवाल के दौरान एसपी देहात के गनर से लूटी गई एके-47 के मामले में आवाज बुलंद करने वाले बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आशंका जताई है कि लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले उनकी हत्या का षड्यंत्र भी रच सकते हैं। प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करानी चाहिए।
शुक्रवार को विकास त्यागी ने कहा कि दारुल उलूम के अंदर अवैध रूप से हेलीपैड बनाए जाने के मामले में उन्होंने शासन स्तर से जांच के आदेश कराए जिस पर प्रशासन ने जांच कर उस पर रोक लगवा दी थी। उसी तरह वर्ष 2013 में देवबंद में हुए बवाल के दौरान एसपी देहात के गनर से लूटी गई एके-47 के मामले में उन्होंने आवाज बुलंद की थी। इसी के चलते पूर्व में उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकियां दी गईं थीं। जिसमें उन्होंने रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |