मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के लिए भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, अफसर भी रहे मुस्तैद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज (शुक्रवार) को होने वाली जनसभा की पूरी तैयारी गुरुवार को हो गई। जनसभा स्थल पार्टी के झंडों और बैनरों से पाट दिया गया। नानौता के किसान सेवक इंटर कॉलेज के पीछे स्थित क्रीड़ा स्थल पर होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब प्रचार किया। भाजपा नेता अनुराग राणा और जिला महामंत्री अजीत सिंह राणा ने बताया कि रैली स्थल के पास ही स्थित राजकीय महाविद्यालय में हैलीपैड बनाया गया है। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड से लेकर आपातकालीन सुविधाओं को तैयार रखा गया है।
रैली स्थल का नेताओं ने किया निरीक्षण
गुरुवार को रैली स्थल का पश्चिमी उप्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, देवबंद विधायक कुंवर ब्रिजेश रावत, पउप्र. किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रविंद्र पुंडीर मौरा, डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण पुंडीर, मंडल अध्यक्ष मोहर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री अजीत राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यशवंत पुंडीर, अनुराग राणा, सभासद सन्नी राणा, योगेश गुप्ता आदि ने निरीक्षण किया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |