यूपी: आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा नेता गिरफ्तार, एआईएमआईएम पदाधिकारी समेत दो हिरासत में

यूपी: आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा नेता गिरफ्तार, एआईएमआईएम पदाधिकारी समेत दो हिरासत में

कन्नौज में पुलिस मीडिया से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालना भाजपा नेता को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे ग्रुप से हटाकर शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने जमानत न देकर जेल भेज दिया। उधर, गुरसहायगंज में आपत्तिजनक पोस्ट पर एआईएमआईएम के पदाधिकारी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सीओ ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। भाजपा छिबरामऊ के पूर्व नगर मंत्री व वर्तमान नगर कार्यकारिणी सदस्य बजरिया निवासी शिवऔतार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस के व्हाटसएप ग्रुप पीस कमेटी छिबरामऊ में रविवार को एक पोस्ट डाल दी। पहले से सतर्क पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने सक्रियता दिखाते हुए शिवऔतार गुप्ता को ग्रुप से रिमूव किया।


विडियों समाचार