बिजनौर: गुलदार ने हमला कर महिला को मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में दहशत
बिजनौर में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल में गई महिला को गुलदार ने हमला करके मार डाला। वन विभाग मामले को जानवर का हमला मानने से इंकार कर रहा है। जबकि मृतका के परिवार वाले गुलदार द्वारा हमला करने की बात कह रहे हैं।
नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव चमरू नवादा निवासी राजपाल की पत्नी शमला अपनी दो जेठानियों और पुत्री के साथ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए बुधवार को जंगल गई थी। शमला (45) पर खेत में चारा काटते समय गुलदार ने हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार गंभीर रूप से घायल शमला को छोड़कर फरार हो गया। शमला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शमला पर हमले से कुछ ही देर पहले मृतका महिला की पुत्री जूली, जेठानी सोमी व सरोज चारा रखने के लिए खेत से बाहर आईं थीं। गुलदार ने शमला को अकेला देखकर उस पर हमला कर दिया। महिला के गले पर गंभीर घाव होने से उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान योगेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। गुलदार को पुलिस व अन्य लोगों ने घटना के कुछ देर बाद भी क्षेत्र में देखा।