भीम आर्मी जय भीम संगठन ने निकाली स्वाभिमान यात्रा

- सहारनपुर में स्वाभिमान यात्रा में शामिल भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ता
सहारनपुर। भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में स्वाभिमान यात्रा निकालकर पिलखनी राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम पुनः बदलने तथा एम्स जैसी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।
स्थानीय देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास से शुरू हुयी स्वाभिमान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी का नाम पुनः बदलने व एम्स जैसी बेहतर सुविधायें तथा एस.बी.डी. हॉस्पिटल में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनका संगठन मजबूती से लड़ाई लडेगा। जिला प्रवक्ता सागर गौतम ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 08 वर्षों से छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा रखी है। शिक्षण संस्थानो में लगातार फीस वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर आये दिन दलित छात्र-छात्राआंे को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकारी स्कूलो की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने भारत के अन्दर एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करने और बढती बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान बेहट विधान सभा अध्यक्ष सागर रावण, संदीप कालियान, अभिषेक जंधेडी, सचिन भास्कर, अंकित कुमार, प्रदीप गौतम, नलनीश कुमार, भीम सैन, अनिकेत गौतम, एड.सुमित कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।