भाकियु बेदी गुट ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

भाकियु बेदी गुट ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
  • खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी असगर अली को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी

देवबंद [24CN]: भारतीय किसान युनियन (बेदी) गुट ने किसानो की समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सात सुत्रीय मांगो का  ज्ञापन भेजा।

खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज असगर अली को दिए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंे लखीमपुर खीरी में हुई किसानो की हत्या के मुख्य आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने, केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को पद मुक्त किए जाने, तीनो काले कृषि कानून जल्द वापिस लिए जाने, बढती महंगाई, गैस सलेण्डर, पेट्रोल डीजल व खाने पीने की चीजो की कीमतो पर अंकुश लगाये जाने, किसानो की बिजली की किल्लत का निस्तारण किए जाने, एमएसपी की गांरटी का कानून बनाये जाने और आवारा घुम रहे पशुओ पर अकुंश लगाये जाने की मांग की गई।

ज्ञापन देने वालो में संगठन के महामंत्री अब्दुल कुदूस त्यागी, सईद अहमद त्यागी, नोशाद, उस्मान, अब्दुरहमान, अब्दुल कादिर, दिलशाद, मो0 आरिफ, मो0 रईस अहमद आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे