भाकियू वर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

भाकियू वर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में बसपा सांसद को ज्ञापन सौंपते भाकियू वर्मा के पदाधिकारी।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा के नेतृत्व में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान को ज्ञापन सौंपकर पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा राज्य है। इसका विभाजन बहुत जरूरी है। इसलिए उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराया जाए। वर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिले प्रदेश सरकार को 80 प्रतिशत राजस्व देते हैं। इसके बावजूद भी योगी सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भारी उपेक्षा कर रही है। यहां शिक्षा व चिकित्सा नाममात्र की है तथा यहां के युवाओं की सरकारी नौकरियों में भागीदारी जीरो है। .वर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण की लड़ाई को तेज किया जाएगा और यहां की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों को समर्थन देगी जो पृथक राज्य निर्माण की लड़ाई में सहयोग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पं. नीरज कपिल, आसिम मलिक, ऋषिपाल गुर्जर, नीरज सैनी प्रधान, मौहम्मद वली उल्ला आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे