वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर वितरित किये जाने वाले कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से  होगा चयन

  • 14 नवम्बर को ई-लाटरी का आयोजन होगा कलेक्ट्रेट में

सहारनपुर, दिनांक 11 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन एगीकल्चरल मैकेनाइजेशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) एवं नेशनल मिशन आन ऑयल सीडस एण्ड ऑयलपाम (ओ0एस0-टी0बी0ओ0) योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रो के विकासखण्डवार/यंत्रवार निर्धारित लक्ष्यो के सापेक्ष इच्छुक लाभार्थी कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर यंत्रवार की गयी बुकिंग के आधार पर जिन कृषि यंत्रों की बुकिंग लक्ष्य से अधिक हुई है। उन कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा दिनॅाक 14-11-2024 को कलेक्ट्रेट सहारनपुर में किया जायेगा ।

उक्त के क्रम में उन्होंने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित करते हुए कहा कि जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान पर यंत्र क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह दिनॅाक 14-11-2024 को कलेक्ट्रेट में उपस्थित हो, जिससे कि ई-लाटरी की प्रक्रिया उनके सम्मुख पूर्ण की जा सके। जो भी कृषक भाई अनुपस्थित होगें उन्हें उपस्थित किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नही है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।


विडियों समाचार