कोलकाता टेस्ट के लिए बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को न्योता, पीएम मोदी भी हो सकते हैं आमंत्रित
खास बातें
- ईडन गार्डन में 22 से 26 नवंबर तक होने वाला है टेस्ट मैच
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को कुछ समय पहले न्योता भेजा गया है
- बाएं हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी और तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन बांग्लादेश टीम में शामिल
क्रिकेट डिप्लोमेसी का होगा नया नजारा
तेज गेंदबाज अल अमीन बांग्लादेश टीम में
बाएं हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी और तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। ओपनर तमीम इकबाल ने भी टीम में वापसी की है। सन्नी और हुसैन ने आखिरी टी-20 मैच 2016 में खेला था। सन्नी ने दस टी-20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उन्हें आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया था।
एक पारिवारिक विवाद के कारण 2017 में दो महीने जेल में भी रहना पड़ा था। चयनकर्ताओं ने शब्बीर रहमान, नजमुल हुसैन शंटो, रूबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम को भी बाहर कर दिया। टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होगा। अगले दो मैच राजकोट और नागपुर में खेले जाएंगे। टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, शफीउल इस्लाम।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |