दिल्ली ट्रांसफर होगा अवध ओझा का वोट… चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली ट्रांसफर होगा अवध ओझा का वोट… चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं. उनका दिल्ली में वोट बन जाएगा. वो अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे.

एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं. हमने चुनाव आयोग को बताया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के एक-एक सांसद के यहां तीस से चालीस वोट बनने के लिए आवेदन दिए गए हैं. इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा. गहनता से जांच करके एक्शन लिया जाएगा.

 

डीएम मिला हुआ है, उसे सस्पेंड किया जाए

केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, खुलेआम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी चादरें, जूते, चश्मे और पैसे बांटे रहे हैं.उन्होंने इस मामले की डीएम से शिकायत की लेकिन उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ये बताता है कि डीएम उनसे मिला हुआ है. हमारी मांग है कि डीएम को सस्पेंड किया जाए. हमारी इस मांग पर चुनाव आयोग ने कहा है कि ये सब बंद होगा. इसके लिए चुनाव आयोग को हम धन्यवाद देते हैं.

Jamia Tibbia