नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

बिहार में बिहार लोक सेभा आयोग (बीपीएससी) एग्जाम विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीपीएससी की ओर से नोटिस मिलने पर एजूकेटर खान सर ने जवाब दिया है. खार सर ने कहा कि, ‘BPSC ने नोटिस दिया है. आरोप लगाया है कि हमने उन छात्रों को भड़काया है, जो विरोध कर रहे हैं. वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं. मैं बिहार लोक सेभा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा.’ बता दें कि BPSC की 70वीं परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते उसे रद्द किए जाने की मांग की जा रही है.

‘देश देख रहा, बिहार में क्या हो रहा’

यूट्यूबर खान सर आगे कहते हैं कि, ‘पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है. हम छात्रों के अधिकारियों के लिए लड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बीपीएससी ने अपनी छवि खुद ही खराब की है. मुझे, बीपीएससी अध्यक्ष और बीपीएससी सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए. सच्चाई सामने आ जाएगी. अगर BPSC दोबारा परीक्षा आयोजित करता है, तो हम वहीं करेंगे जो BPSC कहेगा.’ इस तरह खान सर ने एक बार फिर BPSC से अभ्यर्थियों की मांगों पर गौर करने को कहा.

BPSC को लेकर उठाएंगे ये बड़ा कदम

खान सर ने इस बात के संकेत दिए कि वे बीपीएससी को लेकर बड़ा कदम उठाने वाले हैं. वे बीपीएससी को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं. खार सर ने कहा, ‘हम नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे और BPSC को नोटिस भेजेंगे कि उन्होंने 5 लाख छात्रों को मानसिक आघात पहुंचाया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बिहार के सीएम और राज्यपाल से भी मिलूंगा,मैंने पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. किसी को भी छात्रों के अधिकारों के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. मैं CBI जांच की मांग करता हूं.’


विडियों समाचार