Sidharth Nath Singh पर जानलेवा हमले की कोशिश, नामांकन के लिए निकले थे

Sidharth Nath Singh पर जानलेवा हमले की कोशिश, नामांकन के लिए निकले थे

नई दिल्ली: यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) पर गुरुवार को जानलेवा हमले की कोशिश हुई. हमला करने आया शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था. हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. यह हमला तब हुआ जब Sidharth Nath Singh नामांकन दाखिल करने  जा रहे थे. घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा कार्यालय की बताई जा रही है. शख्स मंत्री की तरफ हमला करने के लिए बढ़ा था, तब ही उसे दबोच लिया गया.  गौरतलब है कि यूपी चुनाव में भाजपा ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

यहां पर यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. साल 2017 में सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह को हराया था. सिंह यूपी में कैबिननेट मंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. संगठन में उन्होंने लंबा सफर तय किया। वे यूपी में कैबिनेट मंत्री बने. आज सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ कई दिग्गज नेता भी पर्चा भरने के लिए निकले. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (कौशांबी) भी शामिल हैं.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे