आशा कार्यकत्री एवं एएनएम विवाद ने तूल पकड़ा

आशा कार्यकत्री एवं एएनएम विवाद ने तूल पकड़ा
सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करती आशा कार्यकत्रियां।

आशाओं ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। नानौता सीएससी में कार्यरत एएनएम एवं आशा के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना के विरोध में नव दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने तथा डॉक्टर प्रमोद को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। आज  आशा कार्यकत्रियां नवदृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान पर एकत्र हुई जहां उन्होंने नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।

अध्यक्ष संजय वालिया ने बताया कि नानौता सीएससी पर तैनात एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों के बीच विवाद हो गया और इसी बीच वहां तैनात लिपिक राजेंद्र ने मारपीट कर डाली। इसके बाद डा. प्रमोद कुमार ने विवाद को कोई ध्यान नहीं दिया और उनके खिलाफ ही धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई विवाद था तो दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर समझौता करना चाहिए था, लेकिन  मामले का निस्तारण न कराकर विवाद को तूल देने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी आशा का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न्याय मिलने तक हर लड़ाई लड़ जाएगी। घटना से पीडि़त आशा नवनीता ने बताया कि उनका काफी लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था जिसको लेकर वह सीएससी पर गई थी। इसी बीच उनका विवाद एएनएम से हो गया और वहां पर तैनात लिपिक राजेंद्र कुमार ने उनके साथ मारपीट की और उनके प्रति अश्लील भाषा का प्रयोग भी किया।

उन्होंने बताया कि समस्त उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस कारण प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और उन्हें न्याय ना मिला तो वह आत्मदाह करने को विवश होंगी। प्रदर्शनकारियों में मिथिलेश पुंडीर, राजकुमारी, विमला, कमलेश, रुकमेश,  पुष्पा, नीता, लोकेश, सर्वेश, पूनम, सुधा, संगीता, सीमा, शीतल, पिंकी, लता, जमुना, इंदिरा, राधा, गीता, मिथिलेश समेत आदि शामिल रही।


विडियों समाचार