कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 2 रुपये किलो गेहूं

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 2 रुपये किलो गेहूं

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 80 करोड़ लोगों को 27 रुपये किलोग्राम वाला गेहूं मात्र 2 रुपये प्रति किलोग्राम में और 37 रुपये किलोग्राम वाला चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम में देने का फैसला किया है। सरकार ने राज्य सरकारों को 3 महीने का एडवांस सामान खरीदने को कह दिया है।

PunjabKesari

जावड़ेकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें।केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। आवश्वक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी और गृह मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार या डॉक्टर को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, वे सेवा का काम कर रहे हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे