कस्बे का कराया जाएगा चहुंमुखी विकास: तैमूर खान

कस्बे का कराया जाएगा चहुंमुखी विकास: तैमूर खान
  • सहारनपुर में तीतरों शपथ ग्रहण करते नवनिर्वाचित चेयरमैन तैतूर खान।

तीतरों। तीतरों नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन तैमूर खान को नकुड़ के उपजिलाधिकारी अजय कुमार अम्बस्त ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी सभासदों द्वारा भी शपथ ग्रहण की गई।

कस्बा तीतरों में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नकुड़ अजय कुमार अम्बस्ट ने चेयरमैन तैमूर खान सहित नवनिर्वाचित सभासदों सुषमा, राजेंद्र कश्यप, कौशल कुमारी, बिजेंद्र, सोनी कुमार, फरीद सलमानी, वजाहत खान, सलीम, नीरज देवी, रमेश चौधरी व अदीब खान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन तैमूर खान ने कहा कि बिना भेदभाव के कस्बे का विकास कराया जाएगा और सभी को साथ लेकर तीतरों को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भी काम किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव ओमकार सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अलकेंद्र सिंह, लिपिक राजकुमार, रविश कुमार, गौरव कुमार सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


विडियों समाचार