नगालैंड शांति समझौते से पहले इलाके में अलर्ट, सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द
दो दशक से ज्यादा से नगालैंड में जारी शांति प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंचने के साथ ही इलाके में तनाव भी बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने 31 अक्तूबर तक समझौते पर हस्ताक्षर की बात कही है। इस बीच, सोमवार को केंद्र सरकार और एनएससीएन-आईएम प्रतिनिधियों के बीच फिर वार्ता हुई। इस दौरान अलग झंडे और संविधान सहित कुछ संवेदनशील मुद्दों पर बात हुई।
सोमवार को एनएससीएन-आईएम के महासचिव थुइंगलेंग मुइवा और केंद्र की ओर से वार्ताकार तथा नगालैंड के राज्यपाल आरएन रवि के बीच अलग ध्वज और संविधान के मुद्दे का ‘सम्मानजनक’ हल खोजने के संभावित तरीकों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक अलग झंडे और संविधान की मांग खारिज होने की आशंका से शांति प्रक्रिया की कवायद पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, समझौता होने की स्थिति में ग्रेटर नगालैंड की मांग पर खासकर मणिपुर में भारी तनाव है। नगालैंड और मणिपुर के नगा-बहुल इलाकों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर पुलिस व सुरक्षाबलों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |