प्रचार के आख‍िरी द‍िन चढ़ा स‍ियासी पारा, इन मुद्दों पर अख‍िलेश यादव ने BJP को दी चुनौती

प्रचार के आख‍िरी द‍िन चढ़ा स‍ियासी पारा, इन मुद्दों पर अख‍िलेश यादव ने BJP को दी चुनौती
अयोध्‍या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज यानी क‍ि सोमवार की शाम से थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर पहुंचे हैं। उन्‍होंने पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित क‍िया।सपा अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि ये म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव ऐति‍हास‍िक होने जा रहा है। जनसभा में मौजूद सभी लोग जानते हाेंगे क‍ि देश में खासकर उत्तर प्रदेश में एक ही चुनाव हो रहा है। ये मिल्‍कीपुर चुनाव है। वैसे तो इसे बाकी जगहों पर हो रहे उपचुनावों के साथ हो जाना चाह‍िए था। लेक‍िन क‍िन्‍हीं कारणों से ये चुनाव हो नहीं पाया।

बीजेपी ने जानबूझकर नहीं हाेने द‍िया उपचुनाव

उन्‍होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा क‍ि पार्टी ने जानबूझकर बाकी उपचुनावों के साथ म‍िल्‍कीपुर का उपचुनाव नहीं होने दिया। ये बीजेपी की सोची समझी रणनीति‍ है। क्‍योंक‍ि बीजेपी को अच्‍छे से मालूम है क‍ि म‍िल्‍कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी का साथ कभी नहीं छोड़ सकती है। इसल‍िए उन्‍होंने चुनाव को टाल द‍िया।

 

म‍िल्‍कीपुर की जनता बीजेपी को भगाने का करेगी कामअख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि हम लोग भी सब्र रखे हुए थे। जो पार्टी चुनाव को आगे बढ़ा रही है, उसे जनता हिसाब क‍िताब कर म‍िल्‍कीपुर से भगाने का काम करेगी। म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव नहीं बल्कि एक चुनौती है। ये चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है।

सो नहीं पा रहे बीजेपी के लोग

बीजेपी पर हंसते हुए अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि मैं तो अपने पर‍िवार (जनता) और पार्टी के कार्यकर्ताओं से आज म‍िलने म‍िल्‍कीपुर आया हूं लेक‍िन कई लोग गि‍नती कर करके बता रहे थे क‍ि म‍िल्‍कीपुर का पर‍िणाम लखनऊ वालों की नींद उड़ाए हुए है। उन्‍होंने कहा क‍ि वैसे तो जबसे अयोध्‍या हारे हैं तबसे भारतीय जनता पार्टी के लोग सो नहीं पा रहे हैं।

सोने नहीं देती उत्‍तर प्रदेश की हायइसके अलावा उन्‍होंने कहा क‍ि जब एक करवट लेकर सोने की कोश‍िश करता है तो उसे उत्‍तर प्रदेश की हाय याद आ जाती है। जबक‍ि दूसरी करवट लेने पर अयोध्या की हार नींद उड़ा देती है। आपको बता दें क‍ि हरिंग्टनगंज के किसान इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन क‍िया गया है।

बीजेपी और सपा में है सीधा मुकाबला

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के चुनाव मैदान में न होने से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है। आइएनडीआइए गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सपा को मिल्कीपुर उपचुनाव में समर्थन दिया है। सपा भी अपनी ओर से कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।

 


विडियों समाचार