एयरटेल, वोडा, जियो: कल से महंगा हो जाएगा फोन बिल, जानें 10 बड़ी बातें

एयरटेल, वोडा, जियो: कल से महंगा हो जाएगा फोन बिल, जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: आपका मोबाइल फोन बिल कल से महंगा हो जाएगा। Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio ने अपने टैरिफ महंगे करने की घोषणा कर दी है। टैरिफ के दाम बढ़ने के ऐलान के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के शेयर में उछाल आ गया है। इन दोनों कंपनियों के शेयर में भले ही उछाल हो, लेकिन यह आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। टैरिफ महंगे होने के साथ अब आपका मोबाइल खर्च बढ़ जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि महंगे टैरिफ आपको किस तरह प्रभावित करेंगे।

कब से महंगे हो रहे टैरिफ?एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बढ़ी कीमतों वाले प्रीपेड प्लान 3 दिसंबर से लागू होंगे। वहीं, रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

कितने पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे?
एयरटेल ने कहा है कि उसके टैरिफ की कीमतों में 50 पैसे से लेकर 2.85 रुपये प्रतिदिन तक की बढ़ोतरी हुई है। वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ के दाम 42 पर्सेंट तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं, जियो ने कहा है कि इसके प्लान 40 पर्सेंट तक महंगे होंगे, जिनमें दूसरी कंपनियों के मुकाबले ग्राहकों को 300 पर्सेंट ज्यादा फायदे मिलेंगे।

अनलिमिटेड कॉलिंग की लिमिट तय
रिलायंस जियो ने हाल में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट IUC लगाया है। अब वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल भी इसी रास्ते पर चलते दिख रहे हैं। दोनों कंपनियों ने अपने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान के साथ FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) पेश की है। इसके तहत अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की लिए अब लिमिट तय कर दी गई है। तय लिमिट के बाद अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे।

बेस प्लान 40 पर्सेंट तक महंगा
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का 28 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 40 पर्सेंट महंगा हो गया है। 28 दिन के लिए 100 एमबी डेटा वाला 35 रुपये का यह प्लान अब 49 रुपये का हो गया है। वहीं, 200 एमबी डेटा वाला 65 रुपये का प्लान अब 79 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत में 21 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।

एयरटेल के पॉप्युलर प्लान कितने महंगे?
एयरटेल के अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले 249 रुपये (28 दिन की वैलिडिटी) और 448 रुपये (82 दिन की वैलिडिटी) वाले प्लान अब क्रमश: 298 और 598 रुपये के हो गए हैं। 598 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 1000 और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 3000 FUP मिनट मिलेंगे। ये मिनट खत्म होने के बाद एयरटेल से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा, जबकि पहले ऐसा नहीं था।

वोडाफोन के पॉप्युलर प्लान कितने महंगे?
वोडाफोन के 84 दिन की वैलिडिटी वाले पॉप्युलर अनलिमिटेड प्लान्स की कीमत 50 पर्सेंट तक बढ़ी है। 399 रुपये और 511 रुपये वाले प्लान अब 599 और 699 रुपये के हो गए हैं। हालांकि, 399 रुपये वाले प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलता था, जबकि 599 में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। 511 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता था, जो 699 रुपये में भी मिलेगा। पहले इन दोनों प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी, जबकि अब इन दोनों प्लान के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3000 एफयूपी मिनट मिलेंगे।

एयरटेल के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
कीमत बढ़ाने से पहले एयरटेल 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो प्लान ऑफर करता था, जो 998 और 1699 रुपये के हैं। अब इनकी कीमत क्रमश: 1498 और 2398 रुपये कर दी गई है। 998 रुपये के प्लान में 12 जीबी डेटा मिलता था, जबकि 1498 रुपये में 24 जीबी डेटा मिलेगा। 1699 रुपये में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता था, जो 2398 रुपये वाले प्लान में भी मिलेगा। हालांकि, पहले आने वाले प्लान्स में अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी, जबकि अब इन दोनों प्लान के साथ 12000 एफयूपी मिनट मिलेंगे।

वोडाफोन के 365 दिन के प्लान
वोडाफोन के 365 दिन की वैलिडिटी वाले 999 और 1699 रुपये वाले प्लान अब 1499 और 2399 रुपये के हो गए हैं। 999 रुपये वाले प्लान के साथ 12 जीबी और 1699 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता था। अब 1499 रुपये वाले प्लान में 12,000 FUP मिनट और 24GB डेटा, जबकि 2399 रुपये वाले प्लान में 12,000 FUP मिनट और रोज 1.5GB डेटा मिलेगा। पहले इन दोनों प्लान के साथ अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।

…तो फ्री कॉलिंग के दिन हो सकते हैं खत्म
इंडस्ट्री के विश्लेषकों का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियां अगले 6-9 महीने में अपने नेटवर्क (सेम नेटवर्क) पर भी कॉल करने के लिए चार्ज करना शुरू कर सकती हैं। इसके चलते एक बार फिर से ड्यूल-सिम का चलन बढ़ सकता है।

100 करोड़ मोबाइल फोन ग्राहक होंगे प्रभावित
टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते करीब 100 करोड़ मोबाइल ग्राहक प्रभावित होंगे। सितंबर में वोडाफोन-आइडिया के पास 31.10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और एयरटेल के पास करीब 28 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। वहीं, जियो पास करीब 35.5 करोड़ प्रीपेड ग्राहक थे।

अगली स्टोरी

प्रतीकात्मक तस्वीरWhatsapp में आ रहे कई शानदार फीचर, बदलने वाला है चैटिंग का अंदाज
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे