मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, दबोचे गए दो बदमाश, युवक से बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे आरोपी

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, दबोचे गए दो बदमाश, युवक से बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे आरोपी

मुजफ्फरनगर में कुतुबपुर झाल के निकट नयागांव मार्ग पर युवक से बाइक लूटने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हुआ है। बदमाशों के कब्जे से संदिग्ध बाइक के साथ ही तमंचे-कारतूस भी बरामद हुए हैं।

जानसठ कस्बा निवासी नितिन बाइक पर बुधवार देर रात कुतुबपुर झाल मार्ग से घर लौट रहा था। जैसे ही वह झाल के निकट नयागांव मार्ग पर पहुंचा, सड़क पर कुछ दूर उसने दो बदमाशों को खड़े देख तत्काल फोन से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई।

उधर, दोनों बदमाशों ने नितिन को देख उसे पकड़कर तमंचे तानकर बाइक-नकदी लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान इंस्पेक्टर पंकज त्यागी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे बचकर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। सूचना पर सीओ जानसठ सोमेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके से संदिग्ध बाइक के साथ ही दो तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं।


विडियों समाचार