देहरादून: प्रेमनगर में दिन दहाड़े सर्राफा व्यापारी से 50 लाख की लूट, हवाई फायरिंग कर आरोपी फरार
देहरादून में दिन दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में गोली चलाकर 50 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना दोपहर 3:40 बजे की बताई जा रही है। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित देव ज्वेलर के यहां अचानक दो युवक बाइक पर आए और हवा में फायर दागा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
दोनों बममाशों ने करीब 30 लाख कैश और बीस लाख के जेवर उठाए और फरार हो गए। ज्वेलर शॉप के मालिक देवेंद्र कुमार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गए हैं।
पीड़ित देवेंद्र कुमार ने बताया कि आम तौर पर सोमवार को उनकी दुकान बंद रहती है लेकिन आज किट्टी थी इसलिए उन्होंने दुकान खोली थी।