‘आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया’, रोहिणी की सभा में गरजे अमित शाह

‘आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया’, रोहिणी की सभा में गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया।  AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना। अमित शाह रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

अमित शाह ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में AAP को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं। 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया… ये लोग बहाने बनाते रहते हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी।

 

 

रोहिणी को दिल्ली का टॉप विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे

अमित शाह ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली की जनता के सामने AAP को हटाकर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका है। कमल के निशान पर बटन दबाना है और भाजपा सरकार बनानी है। बटन इतने जोर से दबाना है कि केजरीवाल के ‘शीश महल’ के शीशे टूट जाएं। मैं आपको बताकर जाता हूं कि तीसरी बार आप हमारे विजेंद्र गुप्ता को जिता दीजिए। विजेंद्र गुप्ता के जीतते ही हम रोहिणी को दिल्ली का टॉप विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, दिल्ली सुंदर बनेगी

दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे, सड़कों और गलियों की शानदार सफाई भी करेंगे और साथ में जल प्रबंधन भी हम करेंगे। मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए।

केजरीवाल चुनाव में अपनी हार को जान गए हैं

केजरीवाल, चुनाव में अपनी हार को जान गए हैं, इसलिए इतनी हल्की राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल जी आपने यमुना को प्रदूषित करके, प्रदूषित पानी पीने के लिए दिल्ली को मजबूर किया है और आपने पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे AAP के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए हैं।


विडियों समाचार