अयोध्या की तरफ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अयोध्या की तरफ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अयोध्या । यात्रियों को लेकर अयोध्या की तरफ से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव ओवर ब्रिज पर धूं-धूं कर दोहरी घाट डिपो की रोडवेज बस जलने लगी। बस में आग लगने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह बस से कूदने लगे। यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गयी। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

आग अज्ञात कारणों से लगी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस में लगी आग बुझाने का पुलिस व प्रशासन प्रयास करता रहा। मौके पर चौकी प्रभारी भेलसर विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौजूद है। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। चालक, परिचालक सहित सभी यात्री सुरक्षित है।

वहीं, घटना से फोरलेन पर दो किमी लंबा जाम लगा है। पुलिस जाम खुलवाने में लगी है। एडीएम प्रशासन संतोष सिंह व एसडीएम विपिन सिंह ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों का हाल लिया। कई यात्रियों का सामान जल गया है। प्रभारी निरीक्षक केके यादव ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लगभग आग बुझ गयी है। दूसरी बस बुलाई गई है।

दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य पर रवाना किया जाएगा। सीओ डॉ. डीके यादव ने बताया कि बस में कुल 39 यात्री सवार थे। बस दिल्ली जा रही थी। आग लगने का कारण तकनीकी समस्या बताई जा रही है। टायर से आग लगी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे