महिला अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमे के मामले एसएसपी से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
- सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाते अधिवक्ता।
सहारनपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश पुंडीर (लाल) द्वारा विगत दिवस थाना सदर बाजार में महिला अधिवक्ता पर रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराये जाने के मामले को लेकर आज अधिवक्ताओं का का एक गुट वरिष्ठ अधिवक्ता जानिसार के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और मामले के निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश पुंडीर उर्फ लाला द्वारा महिला अधिवक्ता के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले को लेकर आज वरिष्ठ अधिवक्ता चैधरी जानिसार अहमद के नेतृत्व में दर्जन भर वकील महिला अधिवक्ता नाजिया परवीन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान से मिले और दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। कप्तान से मुलाकात के बाद वकीलों ने पत्रकारों के सम्मुख बताया कि मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिवक्ताओं के ग्रुप पर आरोपों की झड़ी लगा दी और कहा कि मुकदमा दर्ज करने वाले लोग इतने सशक्त हैं कि उनसे रंगदारी मांगना तो दूर उनके सामने खड़े होने की हिम्मत भी कोई नहीं करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य सिंह, चैधरी रणधीर सिंह, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ शंकर त्यागी, अशोक पुंडीर, मुकेश लाम्बा, शाजिया परवीन, नाजिया परवीन, बिजेंदर चैहान, पालम राणा आदि मौजूद रहे।