विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 9 वाद किए निस्तारित

विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 9 वाद किए निस्तारित
  • सहारनपुर में आयोजित विशेष लोक अदालत में वाद निस्तारित कराते न्यायिक अधिकारी।

सहारनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती बबीता रानी के निर्देशानुसार आयोजित एमएसी वादों की विशेष लोक अदालत में 9 वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/ सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती सुमिता ने बताया कि उक्त विशेष लोक अदालत से पूर्व पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सहारनपुर ने 3 मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च व 24 मार्च को प्री-ट्रायल रखी थी जिसमें बीमा कम्पनी के अधिकारियों, उनके अधिवक्ताओं एवं कलैमेंट तथा उनके अधिवक्ताओं ने भागेदारी की जिसमें सुलह की वार्ता की गई। आज आयोजित विशेष लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संजय कुमार के न्यायालय में कुल 15 एमएसी वाद नियत किए गए थे जिनमें से 9 वाद आपसी सुलह समझौत्े के आधार पर निस्तारित किए गए। इस दौरान पीडि़त व्यक्तियों को 40 लाख 80 हजार रूपए की धनराशि दिलाई। विशेष लोक अदालत में बीमा कम्पनी के अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं अदालत के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।