गाजियाबाद: सीवर साफ करने उतरे 5 लोगों की मौत
हाइलाइट्स
- गाजियाबाद में सीवर साफ करने उतरे 5 लोगों की मौत
- हादसा नंदग्राम के कृष्णाकुंज में हुआ, शवों को निकाला गया
- सभी सफाईकर्मी एक-एक करके सीवर में उतरे थे, सभी की मौत
- हादसे के तुरंत बाद सीवर को बंद भी कर दिया गया
गाजियाबाद
गाजियाबाद के नंदग्राम में सीवर सफाई के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। पांचों की अंदर दम घुटने से मौत हुई। यह घटना नंदग्राम में हुई है। फिलहाल जान गंवानेवाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग किसी ठेकेदार के कहने पर सीवरलाइन में सफाई के लिए उतरे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने प्रबंध निदेशक को जांच के आदेश दिए हैं।
एक नहीं आया तो दूसरा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, सीवरलाइन में पहले एक सफाईकर्मी गया था। वह बाहर नहीं आया तो दूसरा गया। फिर दोनों बाहर नहीं आए तो तीसरा गया। इसी तरह पांचों सीवर लाइन में उतर गए और सभी की मौत हो गई।
इसी सीवर में घुसे थे सफाईकर्मी
तुरंत बंद किया गया सीवर
हादसे के बाद उस सीवर लाइन को तुरंत बंद कर दिया गया था। फिलहाल सभी शवों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
शवों को अस्पताल ले जाया गया
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |