४४वां निरंकारी संत समागम २४ से प्रयागराज में होगा

४४वां निरंकारी संत समागम २४ से प्रयागराज में होगा
  • रूहानियत और इंसानियत का संगम: सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज

सहारनपुर। भारत की प्राचीन पवित्र नदियों के संगम प्रयागराज में संत निरंकारी मिशन का 44वां निरंकारी संत समागम 24 मार्च को शुरू होगा जिसमें जनपद सहारनपुर से भी भारी संख्या में साधक सत्संग में भागीदारी के लिए पहुंचेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए सहारनपुर के जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने बताया कि 24 से 26 मार्च को आयोजित इस संत समागम में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का दिव्य आशीर्वचन प्राप्त होगा। समागम के पहले दिन 24 मार्च को संत समागम में सामूहिक विवाह एवं सेवादल रैली का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि समागम का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन सत्संग, निरंकारी प्रदर्शनी, बहुभाषीय कवि दरबार, प्रवचन होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही एक संदेश है कि मानव जीवन में रूहानियत का भाव भी रहे और इन्सानियत का वास भी हो। रूहानियत (आध्यात्मिकता) को कुछ दिन, कुछ क्षणों तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि हर गुरसिख का व्यवहारिक जीवन हर पल, हर श्वास रूहानियत से ओत-प्रोत भी हो और इन्सानियत भी रहे। जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र अनमोल ने बताया कि समागम के लिए जनपद से कई जत्थे प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं और आज रात्रि में भी कहीं जाथे रवाना होंगे।


पत्रकार अप्लाई करे Apply