नागल में ४३ जोड़ों का विवाह सम्पन्न

नागल में ४३ जोड़ों का विवाह सम्पन्न
  • सहारनपुर में नागल विकास खंड परिसर में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते जनप्रतिनिधि।

नागल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के तहत आज नागल विकास खंड परिसर में 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। नागल विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15 मुस्लिम जोडों का निकाह जहां मौलवी खलील ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह सम्पन्न कराया गया। वहीं 28 हिंदू जोड़ों का पं. नितीश शास्त्री ने हिन्दू रीति रिवाज से पवित्र अग्नि कुंड के सात फेरे दिलाकर विवाह संपन्न कराया।

इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि पहले की सरकारों में जहां सरकार की ओर से विकास के लिए दिया जाने वाला धन की रास्ते में ही बंदरबांट हो जाती थी, वहीं अब सब कुछ ऑनलाइन हो जाने से सभी योजनाओं का पूरा लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वृद्धावस्था पेंशन हो, विधवा पेंशन हो अथवा दिव्यांग पेंशन सभी का पैसा पात्रों के खाते में सीधा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह सामूहिक विवाह योजना महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत निर्धन बेटियों की शादियां सरकार द्वारा की जाती है जिसमें सरकार की ओर से 35 हजार रुपयों का चेक तथा घरेलू सामान व मोबाइल आदि उपहार में दिया जाता है। खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार ने कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ वंचित तबके के लोग बड़ी शिद्दत से ले रहे हैं। इस अवसर पर सभापति मानसिंह सैनी, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, मुकेश माहेश्वरी, दिनेश कुमार, नैन सिंह सैनी, अजब सिंह, विजय कुमार, प्रशांत, पवन त्यागी, नरेंद्र पुंडीर, शिवराज चौधरी आदि उपस्थित रहे।


पत्रकार अप्लाई करे Apply