मिल्कीपुर में तैनात रहेंगे 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, कल डाले जाएंगे वोट, जानिए प्रशासन ने की है किस तरह की तैयारी?

मिल्कीपुर में तैनात रहेंगे 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, कल डाले जाएंगे वोट, जानिए प्रशासन ने की है किस तरह की तैयारी?

उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 5 फरवरी (बुधवार) को वोटिंग है। 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट में प्रमुख लड़ाई समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच है। सपा से यहां सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को उतारा है। कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

25 मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी

मिल्कीपुर में सोमवार शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करण नैयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर 210 मतदान स्थलों की वेब कास्टिंग होगी। 25 मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

  • 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे
  • 09 टीमें उड़न दस्ता की लगाई गई हैं
  • 09 टीम स्टेटिक निगरानी की हैं
  • 06 टीम वीडियो निगरानी की हैं
  • 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे
  • 04 जोनल मजिस्ट्रेट भी रहेंगे।

इसके साथ ही बताया कि 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सभी मतदान केंद्रों में सुचारु रूप से मददान संपन्न कराए जाएंगे। मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। ये सभी मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

  • मिल्कीपुर में 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता
  • 1.1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता
  • 07 थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे
  • विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता हैं
  • विधानसभा में 255 मतदान केंद्र बनाए गए
  • 414 मतदेय स्थल हैं

विडियों समाचार