आईआईए का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ट्रेड शो में करेगा भागीदारी
- सहारनपुर में आईआईए की बैठक को सम्बोधित चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना।
सहारनपुर। आईआईए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि इंडिया एक्सपो सेन्टर एवं यू.पी.इंटरनेशनल ट्रेड शो मे जनपद से 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल (आज) नोएडा के लिए रवाना होगा, वहां प्रदर्शित उत्पादों के बारे में एवं अन्य आधुनिक जानकारी हासिल करेगा।
प्रताप मार्किट स्थित आईआईए भवन में आयोजित बैठक को सम्बओधित करते हुए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने बताया कि नोएडा में 25 से 29 सितम्बर हो इंडिया एक्सपो सेंटर एंड यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस उपराष्ट्रपति जगदीप घनकड़ ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदीं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान सहित अन्य मंत्री शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेेले में 70 देशों से लगभग 500 विदेशी खरीदारों के आने की उम्मीद है। यह उत्तर प्रदेश के सभी स्तर के उद्योगों सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं बड़े उद्योगों के लिए एक सुनहरा प्लेटफार्म एवं अवसर होगा जहां वे भारत और विदेशों में व्यापक ग्राहकों तक अपनी पहुंच का प्रदर्शन, बिक्री और विस्तार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस ट्रेड शो में जनपद से 14 उद्यमियों ने अपने उत्पादों जैसे चॉकलेट, वुडन हैण्डीक्राफ्ट, फूड उत्पादों इत्यादि के स्टॉल लगाये हुए हैं। संस्था के 14 लघु उद्यमियों की प्रतिभा, उद्योग की संभावनाओं एवं ट्रेड शो में बी2बी सेमीनार में शामिल होने हेतु आईआईए सहारनपुर चैटर का 40 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल कल (आज) बस के माध्यम से इस ट्रेड शो में शामिल होने जायेगा। यह ट्रेड शो उद्योगों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
नोएडा जाने वालों में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उपायुक्त उद्योग वी. के. कौशल एवं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. हरजीत सिंह, चैप्टर सचिव ऋषभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, कार्यक्रम कंवीनर सतीश अरोडा, कृष्ण राजीव सिंघल, अनिल कुमार अग्रवाल, दर्शन कुमार गुप्ता, वीरभान भटेजा, अरविन्द खन्ना, अतीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, रविन्द्र कालड़ा, दिनेश कालड़ा, पंकज गोयल, संजीव सचदेवा, अमित अरोडा, एम.पी.दीक्षित, राजीव धारिया, शिव अरोडा, ललित धीमान, राजेश सुखीजा, सुनील मखीजा, चिराग सुनेजा, सिद्धार्थ धवन, सत्यम गोयल, विपुल मित्तल, राजीव शर्मा, मनोज जैन, शरद भार्गव, हर्ष खन्ना, असीम अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, सक्षम अरोड़ा एवं विशाल सिंह रावत आदि उद्यमी शामिल हैं।