शिविर में ११३ लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

शिविर में ११३ लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
  • सहारनपुर में कुतुबपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का दृश्य।

सरसावा। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहीद सुखदेव, भगतसिंह व राजगुरू के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

सरसावा विकास खंड के गांव कुतुबपुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक व सह मंडल कार्यवाह अनिल राणा व मुख्य शिक्षक गौरव राणा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर देश के सपूतों के बलिदान और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में आयोजित किया गया है। एफबीडी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज पांचाल ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से हम तीन जिंदगी बचा सकते हैं।

रक्तदान एक पुण्य कार्य है। रक्तदान करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। संस्था विगत 8 सालों से किसी भी इमरजेंसी में पूरे सहारनपुर में रक्त, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा उपलब्ण्ध कराने का हरसंभव प्रयास करती है। इस दौरान मोहित राणा, राजन शर्मा, लाखन राणा, आदित्य राणा, नरेंद्र बंसल, अविनाश, ओमपाल राणा, डा. अरूण कुमार, अविनाश दिलीप, कानसिंह राणा, नकुल, राजकमल, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार