‘योगी ने यूपी को दंगामुक्त और न्याय की धरती बनाया, अब इमामबाड़ा में अश्लील डांस रोकें’; शिया वक्फ बोर्ड की अपील
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इमामबाड़े में अश्लील वीडियो की शूटिंग को लेकर शिया मुसलमानों में भारी नाराजगी है। इस मुद्दे पर शिया वक्फ बोर्ड ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है, urging them to take action against this situation. वक्फ बोर्ड ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ खुद एक धर्मगुरु हैं और उनसे धार्मिक स्थलों के संरक्षण की उम्मीद की जाती है।
वक्फ बोर्ड की मांग
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने योगी सरकार को शिकायत में बताया कि लखनऊ के इमामबाड़े में अश्लील डांस वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कुछ दिनों में हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़े (आसिफी इमामबाड़ा) से सोशल मीडिया पर आ रहे इन वीडियो से शिया मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं। कई बार की गई शिकायतों के बावजूद हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रस्ट के जिम्मेदार लोग इन इबादतगाहों, जो आस्था का प्रतीक हैं, की रक्षा नहीं कर सकते, तो उन्हें वहां की जिम्मेदारी संभालने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही, वक्फ बोर्ड ने मांग की है कि “हुसैनाबाद ट्रस्ट डीड” के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रबंधन को हस्तांतरित किया जाना चाहिए।
गृह विभाग से अपील
शिकायत में यह भी कहा गया है, “हम गृह विभाग से भी आग्रह करते हैं कि लगातार आ रहे अश्लील वीडियो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। इस परिसर में इमामबाड़े के अलावा शाही मस्जिद आसिफी भी स्थित है। यह संभव है कि यह सब असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया जा रहा हो। इस मामले की जांच होनी चाहिए।”
वक्फ बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो कि स्वयं एक धर्मगुरु हैं, धार्मिक स्थलों के संरक्षण के प्रति गंभीरता दिखाएंगे। उन्होंने योगी को यूपी को दंगामुक्त और न्याय की धरती बनाने का श्रेय देते हुए इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई है।