यूपी में नूरी जामा मस्जिद पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, SDM की अगुआई में हुई कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात
एसडीएम-एएसपी की मौजूदगी में ढहाया गया मस्जिद का हिस्सा
एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद मंगलवार को एडीएम व एएसपी की मौजूदगी में सुबह बुलडोजर से मस्जिद का पिछला हिस्सा ढहाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व आरएएफ पुलिस बल के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है, अतिक्रमण की जद में आई मस्जिद का पिछला हिस्सा तोड़ा जा रहा है।
क्या बोले मस्जिद कमेटी के सचिव?
नूरी जामा मस्जिद कमेटी सचिव सेय्यद नूरी ने बताया कि नोटिस के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर कर दी थी जिसमें 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन उसके पहले ही मस्जिद तोड़ दी गई जो कोर्ट की अवहेलना है।इससे पहले कानपुर में केडीए के दस्ते ने गंगागंज पनकी और शताब्दी नगर में भूखंड और सड़क पर बने अवैध कब्जे गिरा दिए। इस दौरान दस्ते ने 27 अवैध निर्माण गिराए और भूखंड की जगह में लगे पेड़ काटे। अपनी जगह बताकर कुछ लोगों ने विरोध किया और हरे पेड़ काटे जाने पर भी हंगामा किया। केडीए के अफसरों ने बताया कि वन विभाग की स्वीकृति है। वहीं, चेतावनी दी है कि एक बार कब्जा हटाने के बाद फिर से कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता नितिन भारद्वाज व सुधांशु श्रीवास्तव और अवर अभियंता सीबी पांडेय के साथ गंगागंज पनकी में 24 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक अवैध कब्जे को गिरा दिया।