नकुड बार ऐसोसिशन के चुनाव मे यशपालसिंह अध्यक्ष व मुर्सलीन महासचिव चुने गये

नकुड बार ऐसोसिशन के चुनाव मे यशपालसिंह अध्यक्ष व मुर्सलीन महासचिव चुने गये
फोटो जीत के बाद अधिवक्ताओ के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशपालसिंह

महीपालसिंह गुट ने तीनो पदो पर कब्जा किया

नकुड 7 फरवरी इंद्रेश। नकुड बार ऐसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव मे यशपालसिंह अध्यक्ष व मुर्सलीन महासचिव निर्वाचित हुए है। इस चुनाव मे तीन पदो के लिये हुए मतदान मे महीपालसिंह गुट ने तीनो ही पदो पर कब्जा कर लिया।

शुक्रवार को बार ऐसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिये मतदान हुआ। जिसमे कुल 135 अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी विनोद पालसिंह व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष चै0 भरत सिहं ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये हुए मतदान के बाद हुई मतगणना मे महिपालसिंह गुट के यशपालसिंह को 79 मत मिले। जबकि उनके चुनाव के रनर रहे हरपालसिंह को 55 मत मिले। इस प्रकार यशपालसिंह को 24 मतो से विजयी घोषित किया गया।

महासचिव पद के लिये हुए चुनाव मे मुर्सलीन को 67 मत मिले। जबकि महासचिव पद के रनर अरविंद कुमार को 66 मत हासिल हुए। इसप्रकार मुर्सलीन एक मत से बढत बनाते हुए विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुरजभान 70 मत लेकर विजयी रहे। जबकि उनके प्रतिद्वंद्धी ताजुदीन को 65 मत मिले। इस प्रकार महीपालसिंह गुट ने तीनो ही पद पर विजयश्री प्राप्त कर मोहरचंद गुट को चित कर दिया।

बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर मिततल, सिनियर काउंसिलं के लिये सुशील चैधरी, संदीप जैन, व जूनियर कांउसिंल के लिये अल्ताफ, व रवि कुमार पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशपालसिंह ने कहा है िकवे सभी अधिवक्ताओ को साथ लेकर अधिवक्ता हित के लिये काम करेगे। उनकी जीत पर अध्यक्ष पद के रनर रहे हरपालसिंह ने चै0 उधमसिंह, महीपालसिंह, आदि ने उन्हे बधाई दी है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *