गेहूँ खरीद के संबंध में विकास भवन में हुई कार्यशाला
गेहूँ क्रय केन्द्रों पर कृषकों को न हो किसी प्रकार की असुविधा
जनपद में 01 अपै्रल से 88 क्रय केन्द्रों पर होगी गेहूँ की खरीद
सहारनपुर [24CN]। मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सायं 04ः00 बजे रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद संबंधित कार्यशाला एवं ई उपार्जन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी निर्धारित गेहूँ क्रय केन्द्र समय से खुलें एवं बन्द हों। केन्द्र पर आने वाले कृषकों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। क्रय एजेन्सियों द्वारा स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग इत्यादि के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था की जाये। गेहूँ को वर्षा व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए क्रेट्स व तिरपाल की व्यवस्था की जाये। सुनिश्चित किया जाये कि सही बांट तथा माप का प्रयोग हो, सही तौलाई की जाय तथा यह उपकरण बांट माप विभाग से सत्यापित हो। बोरो के अभाव में खरीद प्रभावित न हो इसलिए पहले से ही आवश्यकतानुसार बोरों की खरीद कर ली जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी गेहूँ खरीद डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों से कहा कि कृषकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। जनपद में निर्धारित क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की ज्यादा से ज्यादा खरीद हो। सभी केन्द्र प्रभारी सम्पर्क रजिस्टर अवश्य रूप से बनाएं। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी के अन्तर्गत ग्रामों के किसानों का गेहँू, चकबन्दी सम्बन्धी संगत अभिलेख के आधार पर ऑनलाइन सत्यापन किये जाने के उपरान्त ही क्रय किया जायेगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री आर0पी0पटेल ने बताया कि गेहूॅ खरीद वर्ष 2023-24 हेतु शासन द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य कामन गेहूँ 2125 रूपये प्रति कुन्तल घोषित किया गया है। जनपद में 01
अपै्रल से गेहूँ खरीद हेतु खाद्य विभाग के 09, पी0सी0एफ0 के 62, पी0सी0यू0 के 15 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 कुल 88 क्रय केंद्र स्थापित किये गये है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहॅू क्रय केन्द्रांे पर गेहँू की बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से क्रय गेहँू के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात यथासम्भव 72 घण्टे के अन्तर्गत उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराया जायेगा।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री सूर्य नारायण मिश्र ने आश्वस्त किया कि सभी केन्द्र प्रभारी कृषकों के साथ बेहतर व्यवहार करेंगे तथा जनपद में ज्यादा से ज्यादा गेहूँ खरीद की जायेगी।
कार्यशाला में उपजिलाधिकारी सदर किंशुक श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव, उपजिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।