लोगों के सहयोग से देवबंद नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का करेंगे प्रयास : चेयरमैन  विपिन गर्ग

लोगों के सहयोग से देवबंद नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का करेंगे प्रयास : चेयरमैन  विपिन गर्ग
बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल, सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने पर जोर
पालिकाध्यक्ष ने सभासदों व कर्मचारियों के साथ की परिचय बैठक
देवबंद। नगर पालिका परिषद देवबंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि वह लोगों के सहयोग से देवबंद नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे। नगर में सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कराया जाएगा।
नगरपालिका सभागार में बुधवार को परिचय बैठक में अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कर्मचारियों को जीवनशैली में परिवर्तन लाने, सभासदों का पूर्ण सम्मान करने और लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करके उन्हें संतुष्ट करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभासद, कर्मचारी व अधिकारी एक परिवार का हिस्सा हैं। इसलिए आपस में समन्वय स्थापित करने का कार्य करें। चेयरमैन विपिन गर्ग ने कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वितरण करने तथा ऐसे सेवानिवृत कर्मचारियों जिनकी 15 हजार रूपये तक धनराशि नगरपालिका पर बकाया है उसका एकमुश्त भुगताने करने के निर्देश दिए। बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रत्येक ट्यूबवैल पर 2 घंटे जनरेटर चलाकर पेयजल आपूर्ति करने के जलकल विभाग को निर्देश दिए गए। यदि कहीं ट्यूबवैल खराब होता है या फिर लीकेज की समस्या आती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। सफाई नायकों से अपने-अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के निर्देश दिए। समस्या का निदान होने पर वार्ड के सभासदों को भी उससे अवगत कराया जाए।
चेयरमैन गर्ग ने कहा कि 5 नई फोगिंग मशीन भी खरीदी जाएंगी। परिचय बैठक में ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय, जलकल विभाग के मौ. आरिफ, विपिन त्यागी, अंकित राणा, रविंद्र चौधरी, अर्जुन सिंघल, कुलदीप सैनी, शाहिद हसन, इकबाल अंसारी, मौ. अख्तर, रिजवान आदि सभासद मौजूद रहे।

विडियों समाचार