क्या टूट जाएगा I.N.D.I.A गठबंधन, कांग्रेस से रिश्तों में आई खटास के बाद अलग राह पर अखिलेश यादव
लखनऊ। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विपक्षी गठबंधन ने 14 न्यूज एंकर के बहिष्कार का निर्णय लिया था, इसे सपा ने अब मानने से इनकार करते हुए वापस ले लिया है। सपा ने अपने प्रवक्ताओं को सभी न्यूज चैनलों में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं
दरअसल, विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की समन्वय समिति ने 13 सितंबर को 14 न्यूज एंकर के बहिष्कार का निर्णय लिया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी 14 सितंबर को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा था…उन खबरनवीसों से रहना है खबरदार, जो बन बैठे हैं हुक्मरानों के वफादार…।
सपा अध्यक्ष के इस पोस्ट के बाद इशारा साफ था कि उनकी पार्टी इन न्यूज एंकरों के कार्यक्रम में नहीं जाएगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सपा को कांग्रेस ने झटका दिया उसके बाद से दोनों के रिश्तों खटास आ गई है। सपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन न होने के बाद यहां 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के साथ ही चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी थी।
अब कांग्रेस के न्यूज एंकरों के बहिष्कार के निर्णय के उलट अपने प्रवक्ताओं को सभी न्यूज चैनल में प्रवक्ताओं को भेजने का निर्णय लिया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी कहते हैं कि हमारा किसी भी न्यूज चैनल व एंकर से कोई विवाद नहीं है। हमारे प्रवक्ता सभी जगह अपनी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे।