मुश्किल में आदित्य ठाकरे, इस मामले में FIR दर्ज, BMC ने लगाया बड़ा आरोप
यह घटना 16 नवंबर की बताई जा रही है. पूर्व सीएम के बेटे पार्टी नेताओं के संग ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे.
नई दिल्ली: आदित्य ठाकरे पर मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है. उनपर एक ब्रिज के उद्घाटन का आरोप है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के और भी कई नेता उनके साथ मौजूद थे, जिनके खिलाफ बीएमसी ने शिकायत की है. बीएमसी ने कहा कि आदित्य ने अवैध रूप से ब्रिज का उद्घाटन किया. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने बिना किसी इजाजत के लोअर परेल ब्रिज का उद्धाटन किया था. इस मामले में उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना के कई बड़े नेताओं के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है. बीएमसी ने अपनी शिकायत में बताया कि आदित्य ठाकरे ने ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया था. यह घटना 16 नवंबर की बताई जा रही है. तब पूर्व सीएम के बेटे पार्टी नेताओं के संग ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे.