5 साल पहले पति-बेटी को छोड़ 11 दिन के लिए कहां गई थी मुस्कान? सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा

गर्दन कटने पर तोड़ा था सौरभ ने दम, पीएम रिपोर्ट में पुष्टि
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए।
ये हुआ घर के अंदर से बरामद
ड्रम, दो चाकू और दोनों आरोपिताें के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दोनों के वॉट्सऐप, स्नैपचैट की स्क्रीन शॉट लिए गए। फर्श साफ करने का केमिकल्स भी कब्जे में ले लिया। उक्त केमिकल्स से मुस्कान और साहिल ने सौरभ का खून साफ किया था।
हत्यारोपितों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे
राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि भाई सौरभ के हत्यारोपितों को फांसी कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे मुस्कान और साहिल अकेले नहीं है। बल्कि दोनों के परिवार भी सौरभ हत्याकांड में शामिल है। बबलू ने बताया कि सौरभ हर माह लंदन से रकम भेजता था, जिससे मुस्कान के पूरे परिवार खर्च करता था। हाल में भी उसके खाते में छह लाख की रकम पड़ी हुई है।