दिल्ली-NCR को कब उमस से मिलेगी राहत? IMD ने जारी किया अपडेट

दिल्ली-NCR को कब उमस से मिलेगी राहत? IMD ने जारी किया अपडेट

नई दिल्ली: मानसून के इस सीजन में मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगातार गलत साबित हो रहे हैं. विभाग की ओर से जारी अलर्ट गलत हो रहे हैं. बुधवार को जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई थी. मगर ऐसा नहीं हुआ. हल्की बूंदाबांदी के बाद यहां पर तेज धूप देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की मध्यम स्तर की बारिश होगी. ऐसे में यलो अलर्ट जारी किया गया है. 28 जून को मानसून दस्तक दे चुका है. मगर अभी तक दिल्ली-एनसीआर में खुलकर बारिश नहीं हो रही है.


विडियों समाचार